मध्य प्रदेशरीवा

अनूसूचित जाति-जनजाति के कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें – सांसद जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न

विशाल समाचार टीम

रीवा: अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिये शासन द्वारा बनायी गई योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इन वर्गों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राज्य प्रशासनिक सेवा में सफल बनाने के लिये कोचिंग की सुविधा की व्यवस्था करें। जिले में बसोर तथा मुसहर जाति के परिवारों के कल्याण के लिये विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। बैठक में समिति के सदस्य विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि सद्भावना शिविर प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित किया जाय। पीडि़त व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र तत्काल जारी करने की व्यवस्था की जाय।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवारों के कल्याण के लिये शासन की अनेक योजनायें लागू हैं। इन वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा छात्रावास की सुविधा दी जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ भी इन वर्गों को दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के परिवारों के 121 सदस्यों को अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 68 लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि गत त्रैमास में वितरित की गई है। जिला स्तरीय निगरानी समिति की नियमित बैठकें आयोजित करके अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जा रही है। अनुसूचति जाति एवं जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा देने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में दो अक्टूबर को सद्भावना शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों को मौके पर ही दिया जायेगा।

बैठक में जिला संयोजक डीएस परिहार ने बताया कि एक जुलाई से 20 सितम्बर की अवधि में अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति के 82 प्रकरणों में 40 लाख 50 हजार रूपये तथा अनुसूचित जनजाति के 39 प्रकरणों में 28 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर करके पीडि़तों के बैंक खाते में जारी कर दी गई है। बैठक में बस्ती विकास योजना तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने की चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला अभियोजक तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button