रीवा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने कुष्ठ कार्यक्रमों की समीक्षा की जिसमें एसीडी कार्यक्रम, सतत सर्वेक्षण एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम तथा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को सतत रूप से चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुष्ठ कार्यक्रम में की गयी लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान प्रारंभ कर रोगियों को प्रतीक चिन्ह एमसीआर, स्पिलेंट एवं चश्में दिये जायेंगे। बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. हफीज सिद्दीकी, देवेश मिश्रा, महेश मिश्रा, अजय गुप्ता, अशोक तिवारी सहित कर्मचारी उपस्थित थे।