रीवा: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। इनके माध्यम से विद्यार्थियों तथा आमजनों को वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया जायेगा। इस संबंध में टाइगर सफारी के संचालक संजय रायेखेड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल कालेज एवं अन्य वर्गों के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता के लिये स्थल महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी में निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी 4 अक्टूबर तक अपने नामांकन व्हाइट टाइगर सफारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से आरंभ होगी। प्रतिभागियों को नामांकन के अनुसार स्थान निर्धारित किया जायेगा। भाग लेने वाले विद्यार्थी को पेंटिंग के लिये पेंट तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को 7 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के संबंध में नियम एवं शर्तें टाइगर सफारी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट व्हाइट टाइगर सफारी डॉट इन पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्ति अधिक जानकारी के लिये वन रक्षक लोकेश दुबे मोबाइल नम्बर 9407279156 अथवा वन रक्षक नितेन्द्र आर्य मोबाइल नम्बर 9179303298 पर संपर्क कर सकते हैं।
Check Also
Close
-
नेशनल लोक अदालत के संबंध में सरपंचों के साथ बैठक 27 नवम्बर कोNovember 24, 2024