योगीराज क्लासेज ने एक दिवसीय योग कार्यशाला का किया आयोजन
विशाल समाचार टीम आगरा
आगरा (एत्मादपुर) : योगीराज क्लासेज ने एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एत्मादपुर के भगत जी मार्केट में स्थित योगीराज क्लासेज और नगर के युवा छात्रो ने बरहन रोड़ स्थित आर बी पैलेस में पितृ श्राद्ध और अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा और प्रकृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय योग कार्यशाला में बाहुल्य संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें योगीराज क्लासेज और भगत सिंह फौज के संस्थापक योगी धाकरे ने योग की विश्वस्तरीय महिमा को बताते हुए बच्चों को प्रेरित करते हुए पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक,मानसिक,बौद्दिक विकास पर जोर देने के साथ योगासनों का महत्व समझाया और उसके वारे में बताया कि योग का अर्थ है जुड़ना है मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना योग है।
सदियों पहले महर्षि पतंजलि ने मुक्ति के आठ द्वार बताए, जिन्हें हम’अष्टांग योग’कहते हैं।
डीपी सिंह फौजी और विष्णु ठाकुर ने बताया कि भाग दौड़ वाली जिंदगी में खुद को स्वस्थ और तनाव से मुक्त रखने के लिए योगा आवश्यक हैं।स्वस्थ जीवन जीने के लिए अच्छे खान-पान के साथ योग करना बहुत जरूरी है।
साथ ही योगाचार्य राहुल ने योग की विस्तृत जानकारी के साथ योग कराए और सूर्य नमस्कार के महत्व को समझाया।
उस समय विश्वदीप सिंह,पंकज यादव,नवीन जादौन,सूरज धाकरे,भानू बघेल,लक्ष्य,मोहित,राहुल राजपूत,दीप्ति,मोनिका,गौरव,कबीर,तनीषा,मुस्कान,शिवानी,
राधिका,आशीष,टीटू,रिशु,मोनू,
अंकित आदि युवा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थीं.