कुणाल किशोर प्रतिनिधी
सीतामढी : जनपद सीतामढी के जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी बीडीओ,सीओ एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में 2 एवं 3 अक्टूबर को हुई वर्षा से उत्पन्न स्थितियों का समीक्षा किया।समीक्षा के क्रम में वर्षा से फसल क्षति, नदियों का जलस्तर ,जलजमाव ,तटबंध की स्थिति, सड़कों की स्थिति आदि का प्रखंड वार समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि वर्तमान में नदियों का जलस्तर भी कम हो रहा है
तथा वे खतरे के निशान से नीचे है। जिलाधिकारी ने विभिन्न तकनीकी विभागों के अभियंताओं से भी तटबंधों एवम सड़कों की स्थिति। डायवर्सन की स्थिति आदि का जानकारी प्राप्त किया एवं निर्देश दिया कि कैलाशपुरी स्थित क्षतिग्रस्त डायवर्सन को अविलंब मरम्मत करें साथ ही जिले के अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त डायवर्सन को भी अभिलंब मरम्मती करना सुनिश्चित करे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, निर्देशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी, अपर समाहर्ता विश्वजीत हेनरी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शंभू नाथ डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें। हमेशा कोरोना गाइडलाइन का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।