सुरसंड में नवरात्रि उत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
राकेश कुमार प्रतिनिधी सुरसंड
सीतामढी (बिहार): सुरसंड सीतामढी में श्री दुर्गा पूजा समिति, सुरसंड द्वारा मैथिली परम्परा ध्यान में रखते हुए उसको बचाने के लिए महिलाओं द्वारा नव दुर्गा उत्सव पर निम्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गर्वा डांडिया , नृत्य गायन जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें सबसे पहले मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ कार्यकम शुरू किया गया था।जिसमें कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम के आयोजक श्री दुर्गा पूजा समिति, सुरसंड के माध्यम से किया गया था।उसके वाद पुरानी परंपरा को बचाए रखने के लिए कार्यकम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया। लेकिन पिछले वर्ष कोरोनावायरस की महामारी के कारण नही किया गया था प्रशास ने गाइडलाइंस जारी की थी ।
इस वर्ष कुछ कोरोना कम हुआ इस कारण प्रशासन ने कुछ छूट दिया है। इसी कारण कार्यकम आयोजित किया गया.