इटावा

बीएलए अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं, छूटे हुए मतदाताओं के फार्म भरवाने में सहयोग करें,

बीएलए अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं, छूटे हुए मतदाताओं के फार्म भरवाने में सहयोग करें,

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा : बीएलए अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं, छूटे हुए मतदाताओं के फार्म भरवाने में सहयोग करें, विधान सभावार राजनैतिक दलों को सूची उपलब्ध कराये जाने, महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित किये जाने, परिवार के सभी सदस्यों के वोट एक बूथ पर किये जाने हेतु सर्वे किये जाने के निर्देष दिये।

उक्त निर्देष उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा.राज शेखर कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियो के साथ आयेाजित बैठक में समीक्षा के दौरान दिये।समीक्षा के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक परिवार के सदस्यों के नाम अलग अलग बूथों पर किये गये है जिससे मतदाताओं को अपना वोट डालने के काफी परेशानी होगी।इस पर उन्होने कहा कि अगले तीन दिन का अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है , सभी फार्म सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, जिन परिवारों के सदस्य अलग हो गये है उनका सर्वे कर एक बूथ पर मतदाताओं के नाम किये जाये।
उन्होने कहा कि कुछ बूथों पर जेण्डर रेषियो कम है ऐसे बूथों को चिन्हित कर महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक पंजीकरण कर उनके फार्म भरवाये जाये ताकि जेण्डर रेशियों ठीक रहे। उन्होने कहा कि कुछ परिवारो में नई बहुएं आयी होगी उनके मतदाता पहचान पत्र बनवाये जाने में बीएलए अपनें संबंधित बीएलओ का सहयोग करें। क्योंकि बीएलए उसी क्षेत्र का होता है उसे अपने क्षेत्र के हर परिवार के सदस्यों के बारे में भलीभांति जानकारी होती हैं।
इस अवसर पर विधायक सदर सरिता भदौरिया, विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राया, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button