कुणाल किशोर प्रतिनिधि सीतामढी
सीतामढ़ी: विश्व युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव ने पर्यावरण संरक्षण आंदोलन के तहत विभिन्न आयोजनों और शुभ अवसरों पर पौधा रोपण करने का आग्रह किया था। उसी क्रम में युवा परिषद के जिला अध्यक्षा गुड़िया कुमारी ने अपना शादी समारोह का आयोजन हरित विवाह के रूप में आयोजित किया। जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों,दोस्तों और परिषद् के सदस्यों से कीमती गिफ्ट की जगह पौधा लेना पसंद किए। इसी दौरान वियुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव,कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पासवान,प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश अंबेडकर,जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने उनको दर्जनों पौधा भेंट कर शादी की हरित बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की जगह पौधा रोपण करने में उससे दुगुनी खुशी मिलती हैं।क्योंकि हर्ष फायरिंग जानलेवा साबित हो सकता है लेकिन पौधा रोपण जीवनदायिनी होती है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पासवान ने कहा पेड़ है तो जीवन है। गुड़िया ने कहा की उपहार स्वरूप दिया गया एक – एक पौधा को अजीवन सुरक्षित रखूंगी।आने वाले हर सालगिरह को पौधा रोपण करके ही यादगार बनाऊंगी।