Devendra Singh Reporter pune
पणे: लोकनेता शरद चंद्रजी पवार साहब के 81वें जन्मदिन के अवसर पर ताड़ीवाला रोड परिसर में 81 नागरिकों को किया गया सम्मानित एवमं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की शाखा का उद्घघाटन मा.रविंद्र अण्णा माळवदकर नगरसेवक व निरीक्षक पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा मतदार संघ के हाथों से किया गया था।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय श्री प्रदीपभाऊ गायकवाड़ पुणे नगर निगम के नगरसेवक और स्थायी समिति के सदस्य ने की थी। कार्यक्रम का आयोजन श्री संतोष गायकवाड़, महासचिव, राकांपा युवा कांग्रेस, पुणे शहर द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन श्री जनार्दन जगताप, महासचिव, एनसीपी पुणे शहर द्वारा किया गया था।
तो धन्यवाद श्री आनंद सावणे अध्यक्ष पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा क्षेत्र पुणे ने माना। इस समय,मा.रविद्र अण्णा माळवदकर,माननीय प्रदीपभाऊ गायकवाड़,माननीय महेश हांडे,अध्यक्ष,पुणे शहर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस,मा. मयूर गायकवाड़,उपाध्यक्ष,राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश,ने अपनी मनोगत व्यक्त किया।
पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों में चंद्रशेखर धावड़े, फहीम शेख, नितिन रोकड़े, मंगेश मोरे, नरेश जाधव, राहुल तांबे, आदिल सैयद, ओंकार भोजने, संजय गायकवाड़, राकेश कांबले, पापा परदेशी, सुनील भोइटे,रितेश काळोखे,अभिजीत जैन,विनोद उबाळे, साथ ही मा.शशिकला काकू ढोलेपाटिल, शालंनताई भोजने, सीमा वाघमारे, सोनू काळे सहित कई पदाधिकारी और महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मा. अमित मोहिते, जयश्री यादव, आशाबाई रोकड़े, देवाप्पा सोनार और पोपट वाघ, वळप्पा भिगारें, आदि सभी उपस्थित लोगों को माननीय उज्जवलताई भास्कर, गायकवाड़ व सतोष गायकवाड़ द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा के अध्यक्ष मा.गणेश आल्हाट संतोष बंसोड़े, सिद्धार्थ काकड़े शुभम मापारे, महादेव राजगुरु, गणेश ढगारे, हरीश ने विशेष प्रयास किया।
इस अवसर पर गणेश लोढे एवं सहकारी के गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, रंगोली मा.शरद गायकवाड़ ने तैयार की.