रायझिंग टू द चायना चॅलेंज यह पुणे इंटरनॅशनल सेंटर के किताब को स्कॉच लिटरेचर पुरस्कार 2021 प्रदान
पुणे: पुणे इंटरनॅशनल सेंटर (पीआयसी) के प्रमुख सदस्यों ने लिखे हुए रायझिंग टू द चायना चॅलेंज : विनिंग थ्रु स्ट्रॅटेजिक पेशन्स अॅन्ड फ्लेक्झिबल पॉलिसीज इस किताब को प्रतिष्ठित स्कॉच लिटरेचर पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया.
नई दिल्ली के इंडिया हॅबिटॅट सेंटर में हालहिं में संपन्न हुए कार्यक्रम में पीआयसी के संस्थापक सदस्यांें में से एक और किताब के लेखकों में से एक डॉ.अजित रानडे इन्होंने पीआयसी की ओर से पुरस्कार स्विकार किया.आदित्य बिर्ला ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य अर्थतज्ञ डॉ.रानडे इन्होंने यह पुरस्कार स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष समीर कोचर और टेक महिंद्रा के व्यवस्थापकीय संचालक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी. गुरनानी इनके हाथों स्विकार किया.इस किताब के लेखकों में डॉ.रानडे के साथ डॉ.रघुनाथ माशेलकर,डॉ.विजय केळकर,डॉ.गणेश नटराजन,अॅम्बेसिडर गौतम बंबवाले व प्रा.अजय शहा इनका समावेश है.
इस किताब का प्रकाशन रूपा पब्लिकेशन्स इंडिया लि.द्वारा 2021 में किया गया है.यह किताब चीन के साथ हुए गलवान यहाँ के संघर्ष की पार्श्वभूमीपर लिखा गया है.