खनि रियायत संबंधी बैठक में 8 खदानों की स्वीकृति को सशर्त मंजूरी
रीवा एमपी: कमिश्नर कार्यालय में खनि रियायत संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि बैठक में जिन खदानों को स्वीकृति दी गई है उनका सीमांकन कराएं। खदानों में वृक्षारोपण तथा ट्रेंच बनाने के संबंध में जो निर्देश दिए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। उत्खनन नियमों का पूरी तरह से पालन कराते हुए खदानों में उत्खनन की अनुमति दें। बैठक में रीवा जिले की 6, सीधी जिले की एक तथा सिंगरौली जिले की एक खदान की स्वीकृति के प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दी गई।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि वन भूमि की सीमा में स्थित खदानों को मंजूरी देते समय संबंधित वनमण्डलाधिकारी से प्रस्ताव में स्पष्ट अभिमत दर्ज कराएं। खदानों को स्वीकृति देते समय पर्यावरण संरक्षण के नियमों का भी पूरी तरह से पालन कराएं। जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बॉक्साइट तथा ब्लैक सैंड स्टोन के खदानों को मंजूरी दी जा रही है। जिन खदानों को पूर्व में मंजूरी दी गई है उनका भी खनिज तथा वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करके नियमों एवं शर्तों के पालन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, वनमण्डलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, संयुक्त आयुक्त मिलिंद नागदेवे, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित उपस्थित रहे। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर सीधी मुजीबुर रहमान खान तथा कलेक्टर सिंगरौली आरआर मीणा भी शामिल हुए।.