दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग लगाएगा सभी विकासखण्डों में शिविर
रीवा एमपी: स्कूल शिक्षा विभाग के तहत संचालित शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर तीन जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में दिव्यांग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्हें जांच के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र, आवश्यक कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाएंगे। दिव्यांग विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र दर्ज कराए जाएंगे।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों की जांच के लिए विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में 3 जनवरी, गंगेव में 4 जनवरी, सिरमौर में 5 जनवरी तथा मऊगंज में 6 जनवरी को शिविर लगाए जाएंगे। विकासखण्ड हनुमना में 7 जनवरी, नईगढ़ी में 8 जनवरी, त्योंथर में 10 जनवरी, जवा में 11 जनवरी तथा अंतिम शिविर विकासखण्ड रीवा में 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। सभी शिविर उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को शिविरों के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दिव्यांग विद्यार्थियों को उनके पासपोर्ट आकार के तीन फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। सभी मोबाइल रुाोत सलाहकार सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को भी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराएं