इटावा यूपी : सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने तहसील जसवन्तनगर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, साथ ही निस्तारण के पश्चात उसकी सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अवष्य उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतर्कता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रोंं से आये 38 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये जिसमें .4 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, षेष प्रार्थना पत्रों को पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में हनुमन्त सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी वार्ड नं. 2 सिसहाट ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने,राहुल कुमार पुत्र स्व. राम नरेश नि. नगलाकेहरी ने विरासत दर्ज कराये जाने,, रामानन्द तिवारी पिता राम नारायन तिवारी ने दबंगों बन्द की नहर की गूल को खुलवाये जाने,राजू पुत्र गभ्भीर सिंह नि. फक्क्डपुर ने रास्ते पर विपक्षीगणों द्वारा बनायी गयी दीवार को हटवाये जाने, मुन्ना लाल पुत्र स्व. रामचरन ने ग्राम धरवार स्थित गाटा सं. 737/5 की पैमाइस कराये जाने, सुरजीत सिंह, अजीत सिंह व शिल्पा ने दुकान आवंटन हेतु नगर पालिका जसवन्तनगर मे जमा की गयी धनराशि वापिस दिलाये जाने, राजपुर के निवासीगणों ने रेलवे फाटक से सुघर सिंह के मकान तक सड़क ठीक कराये जाने हेतु जिलाधिंकारी के सम्मुख अपने अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाष सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने विकास से संबंधित शिकायतों को सुना और अधीनस्थों को तत्काल आवष्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिये.