सीतामढ़ी

नए साल के प्रथम दिन सूचना एवम जनसम्पर्क की कला जथ्था की टीम ने महादलित टोलों में पहुँचकर शराब के दुष्परिणाम एवम अन्य सामाजिक बुराइयों को लेकर लोगो किया जागरूक

सीतामढी बिहार: नए साल के प्रथम दिन सूचना एवम जनसम्पर्क की कला जथ्था की टीम ने महादलित टोलों में पहुँचकर शराब के दुष्परिणाम एवम अन्य सामाजिक बुराइयों को लेकर लोगो किया जागरूक ।नववर्ष के प्रथम दिन भी सूचना एवं जन-संपर्क विभाग सीतामढ़ी के तत्वाधान में कला जत्था की तीन टीमों के द्वारा सीतामढ़ी जिले के चिन्हित 9 महादलित टोलो यथा सोनबरसा प्रखंड के ,मधेसरा,जयनगर,कन्हौली बाजपट्टी प्रखंड के मधुरापुर,बचोपत्ति नरहा ,रसलपुर परसौनी प्रखंड के कठौर,मदनपुर,परसौनी खिरोधर महादलित टोलों में शराब के दुष्प्रभाव, शराबबंदी के बाद बिहार में हुए बदलाव, बाल-विवाह,दहेज प्रथा, सड़क सुरक्षा आदि से संबंधित जागरूकता को लेकर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। कलाकारो ने ये अवसर पर टोला के सभी लोगो को नववर्ष की बधाई दिया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने जिला स्थापना दिवस 11 दिसम्बर 2021 को नशा मुक्त सीतामढ़ी बनाने एवम जिले से सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज प्रथा,बाल विवाह के खात्मा को लेकर तीन कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसको लेकर जिले के महादलित टोलों सहित 345 प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है। अभी तक तीनो टीम के द्वारा 189 स्थानो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। कार्यक्रम में काफी भीड़ जुट रही है। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।कार्यक्रम के अंत मे लोग बड़े ही उत्साह से शराब नही पीने एवम दुसरो को नही पीने के लिए प्रेरित करने की शपथ ले रहे है। कला जत्था के द्वारा लोगो को टॉल फ्री नंबर 18003456268 या 15545 की भी जानकारी दी जा रही है,यह भी बताया जा रहा है कि बिहार में शराब का सेवन एवम व्यापार दोनों ही दंडनीय है,अतः इससे संबधित जानकारी उपरोक्त नंबर पर देकर नशा मुक्त सीतामढ़ी एवम नशा मुक्त बिहार बनाने में अपना सहयोग दे,यह भी बताया गया कि सूचना देने वाले का नाम एवम पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी। टीम लीडर रामाश्रय कुमार,कृष्ण नंदन चौधरी,संगीता कुमारी के नेतृत्व में बड़े ही सहज एवम सरलता के साथ लोगों को नशा के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उपस्थित लोगो के द्वारा कार्यक्रम को सराहना भी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button