सीतामढ़ी

72 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को उनके विद्यालयों के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण की 100% उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सीतामढी विशाल समाचार प्रतिनिधि

सीतामढी बिहार:जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने 72 वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जिन्होंने अपने विद्यालयों में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। इनमें 5 निजी एवम शेष सरकारी विद्यालय है।गौरतलब हो कि जिले के उक्त सभी 72 विद्यालयों में कक्षा नवम से 12वीं के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 30902 में से 30858 छात्र एवं छात्राओं का टीकाकरण करवाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा, एमआरडी उच्च विद्यालय सीतामढ़ी, सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा, हेलेंस स्कूल डुमरा, डीएवी लगमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नानपुर दक्षिणी, उच्च माध्यमिक विद्यालय पताही, रामदौन उच्च विद्यालय मोरसंड, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधकौल, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसमारी, आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ सुदर्शन धाम मेजरगंज सहित कुल 72 विद्यालयो के प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मनित किया गया एवम उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई। कमरूल होदा, श्रीमती सुजाता सिंह, राजीव कुमार, विजय कुमार, सोहैल अशरफ अंसारी सहित सभी के चेहरे अपने जिलाधिकारी से प्रोत्साहन पाकर प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है,शेष विद्यालय भी जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि 12 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों के लिए भी हमे अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी ताकि जैसे ही सरकार से निर्देश प्राप्त होता है वैसे ही काफी कम समय मे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नही है,बल्कि उससे लड़ना है और यह लड़ाई हम तभी ही जीत सकते है,जब हम शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण कर ले,साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों का लगातार पालन करते रहे।
उक्त कार्यक्रम में, जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिन्द्र कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र पाठक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, शिक्षक एसएन झा सहित सभी प्राध्यापक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button