न
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने एतदद्वारा जन साधारण को सूचित किया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेष लखनऊ के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र द्वारा जनपद में समादिष्ट 200-इटावा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की वास्तविक संख्या के आधार पर 1250 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों के लिए सहायक मतदेय स्थल प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया गया है।
इस प्रकार से अब भारतीय कृषक वि०अड्डा ऊसरा कक्ष सं० 02 में कुल 660 मतदाता, भारतीय कृषक वि०अड्डा ऊसरा कक्ष सं० 03 में 613 मतदाता हो गये है। इसी प्रकार से उ०प्रा० वि० शांतित कालोनी (1-8कम्पोजिट ) कक्ष-1 में कुल 660 मतदाता, उ०प्रा० वि० शांति कालोनी (1-8कम्पोजिट ) कक्ष-5 में कुल 624 मतदाता हो गये है।