शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी: विधान सभा सामान्य निवार्चन हेतु भारतीय कृषक वि०अड्डा ऊसरा, उ०प्रा०वि० शाति कालोनी (1-8कम्पोजिट ) में बनाये गये सहायक मतदेय स्थलों हेतु प्रयुक्त होने वाली ई०वी०एम एवं वी०वी० पैट का प्रथम सप्लीमेन्टरी रेण्डमाइजेषन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि आज प्रथम रेण्डमाइजेषन विधान सभावार किया गया है कि कौन सी मसीन विधान सभा में जा रही है, इसके बाद बूथवार रेण्डमाइजेषन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०रा० जय प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी षैलेन्द्र षुक्ला, सहायक जिला सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेन्द्र गोयल, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।