सीतामढ़ी

अग्नि सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना

(विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी)

सीतामढी बिहार: आपदा कभी नही होगी भारी,यदि पूरी है जानकारी जिले के सभी प्रखंडों में 10 दिनों तक नुक्कड़ नाटक के साथ एलईडी वैन एवं मॉक ड्रिल से अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक करने का कार्यक्रम चलेगा ताकि आग लगने के समय क्षति को कम किया जा सके। जिले के सभी विद्यालयों तथा सभी शॉपिंग मॉल में अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को संवेदनशील बनाया जा रहा है। जिससे लोग जागरूक हो रहे हैं लोग अग्नि सुरक्षा को लेकर बाल्टी में बालू आदि सामग्री रख रहे है, जिससे आग पर काबू पाया जा सके ।
विडियो अवश्य देखें

अग्नि सुरक्षा से जन जागरण एवम् बचाव हेतु *अग्नि सुरक्षा जागरूकता रथ* को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दे कर रवाना किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया गया। अग्निशमलाय प्रभारी राम कुमार राम के द्वारा मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात उन्हें ग्रामीण क्षेत्र, मलिन बस्ती में अग्नि सुरक्षा के लिए सावधानी/बचाओ/ अग्निकांडों के समय *क्या करें/क्या न करें* थीम पर नुक्कड़ नाटक टीम को प्रदर्शन हेतु रवाना किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की अग्नि से सावधानी ही बचाव या सुरक्षा है। उन्होंने सुरक्षा हेतु अहम जानकारी देते हुए कहा कि

* खलिहान को हमेशा गांवों की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगाएं।
* थ्रेसर का उपयोग करते समय डीजल इंजन या ट्रैक्टर के साइलेंसर को लंबे पाइप के द्वारा ऊंचाई पर रखें ।
*थ्रेसर के उपयोग करते समय पास में कम से कम 200 लीटर पानी भरकर अवश्य रखें। *खलिहान के आसपास छोटी-छोटी बाल्टियों में बालू भरकर रखें ।
*रोशनी के लिए सोलर लैंप, टॉर्च, इमरजेंसी लाइट इत्यादि बैटरी वाले यंत्र का ही प्रयोग करें।
* एक खलिहान से दूसरे खलिहान की दूरी 20 फीट से कम ना रखें ।
*खलिहान वैसे जगह लगाएं जहां अग्निशमन वाहन आसानी से पहुंच सके।
* खलिहान वैसी जगह हो जहां जल स्रोत नजदीक हो ,जैसे नदी, तालाब ,पैन ,बोरिंग ।
*खलिहान में कच्ची फसलों का बड़ा टाल ना लगाया जाए। *खलिहान के आसपास अलाव ना जलाएं,यदि बहुत आवश्यक हो तो पानी भरी बाल्टीया अवश्य पास में रखें।
* बिजली की नंगी तारों के नीचे खलिहान नहीं बनाया जाए। *खलिहान में पूजा में उपयोग किए जाने वाले वस्तु यथा अगरबत्ती ,धूप ,दीपक इत्यादि पर नजर रखें ,जब तक कि वह पूरी तरह बुझ न जाए।
* खलिहान के आसपास किसी भी उत्सव के दौरान आतिशबाजी का प्रयोग ना तो स्वयं करें नहीं दूसरे को करने दें।
* बांस के खंबे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में ना रखें। *खेतों के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि ना पिए तथा ना ही किसी को पीने दे ।
*कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग ना लगाएं।
*रसोईघर को यथा संभव अग्नि रोधक बनाने के लिए उसे चारों तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दे। फूस के घरों में भी मिट्टी का लेप लगाएं।
* देहाती क्षेत्रों में खासकर फूस एवं खपरैल मकानों के निवासी खाना सुबह 8:00 बजे से पहले और शाम 5:00 से 6:00 के बीच (सूर्यास्त से पूर्व) बना लें।
* दीप,लालटेन,ढिबरी आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें ।
*रसोई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ना रखें जैसे मिट्टी तेल, सिंथेटिक कपड़े इत्यादि।
* ढीले और सिंथेटिक कपड़े ना पहने और बालों को खुला न रखें। रसोईघर से बच्चों को दूर रखें। *तेज हवा में खुली जगह पर खाना ना बनाएं यदि संभव हो तो चूल्हे को चारों तरफ से घेर कर रखें ।
*किसी भी जलते पदार्थ को बुझा कर ही सोएं।
*घर में हमेशा अग्निशामक पदार्थ जैसे कि पानी ,बालू, सूखी मिट्टी ,धूल इत्यादि जमा कर रखें।
* हरे पेड़ जैसे केला में अग्नि ताप को कम करने की क्षमता होती है अतः इसे अपने घर के चारों ओर लगाएं ।
*सभी लोगों को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए सभी लोग आपातकालीन सेवा का फोन नंबर 101 अपने पास अवश्य रखें ।
*जलती हुई बीड़ी सिगरेट और माचिस की काठी के खेत खलियान में ना फेंके।
*आग बुझाने के लिए पानी, बालू और सुखी मिटटी, धूल का प्रयोग करें।
अग्निकांडो की सूचना शीघ्र अति शीघ्र अग्निशमन पदाधिकारी तक शीघ्र पहुंचाएं ताकि अग्निशमन वाहनों को त्वरित कार्रवाई हेतु भेजा जा सके। अग्निशमन पदाधिकारी का संपर्क नंबर इस प्रकार है-
सुरेंद्र राम ,थाना बेलसंड, 977164 8179 ,
74858 05846,74858 05847 पुरुषोत्तम,पुपरी थाना,9472300141,7485805848,7485805849राम कुमार राम,सीतामढ़ी सदर,9430889136,
7485805844,7485805845,6226250001सुजीत प्रसाद, डुमरा थाना 7766093900 रोशन कुमार सिंह ,रुन्नीसैदपुर थाना,9097612550 पंकज कुमार, पुपरी थाना,9199157202 विकास कुमार सिंह, रीगा थाना, 8051261782 बबलू कुमार, बथनाहा थाना,9097104124 बबलू कुमार यादव,सोनबरसा थाना,9709377874 संतोष कुमार चौधरी, बेला थाना, 8825152288 रिंकू कुमार,कन्हौली थाना, 9798996070,मिथुन कुमार,परिहार थाना,8651182829 उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक,हर किशोर राय,जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार राय उपस्थित थे।
अवैध शराब से संबधित सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर अवश्य करे।आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button