इटावाराजनीति

दैनिक जागरण कानपुर द्वारा छपी खबर फर्जी पाई गई लोधी समाज को पाताल मे डुबो दिया इसका जिम्मेदार कौन-

दैनिक जागरण कानपुर द्वारा छपी खबर फर्जी पाई गई लोधी समाज को पाताल मे डुबो दिया इसका जिम्मेदार कौन-?

इटावा यूपी( शिवराज सिंह लोधी प्रतिनिधि)

: जनपद इटावा से लोधी समाज के 104 गांव है । फिर भी (दैनिक जागरण कानपुर) गौरव डूडेजा की रिपोर्ट में लोधी समाज का नामोनिशान खत्म कर दिया गया है।
क्या इसी तरह सर्वे किया जाता है। दैनिक जागरण से जनता सबाल पूछ रही है कि लोधी समाज के 104 गांव में क्या एक भी वोटर नही इसका जनता को जबाव दो.?
वही लोधी समाज का कहना है।कि इसके कुछ महिनों पहले इटावा से अमर उजाला ने भी इसी तरह लोधी समाज को पाताल में डूबो दिया था।
जब लोधी समाज इटावा को इस खबर के बारे में मालूम पढा तो तुरंत ,इटावा अमर उजाला के कार्यालय में पहुचकर प्रश्न किया तो कहने लगे लगती हो गई दुबारा नही होगी ।
उसके वाद उसी खबर को दुरस्त कर लोधी समाज के वोटर 80 हजार के आसपास की खबर दिखाई गई है।
और यही कहानी आज दैनिक जागरण कानपुर के जनपद संवाददाता व आर भारत टीव्ही चैनल के प्रशान्त कुमार ने लोधी समाज का नामोनिशान मिटा देने का प्रयास कर रहे।
पिछले पांच वर्षों से सरकार द्वारा हर समाज के साथ मिलकर कार्य निरंतर किए जा रहे हो चाहे कोई भी सुविधा हो या सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार शक्त कदम उठा रही है।
कुछ मिडिया की वजह एक दूसरे समाज को ऊपर नीचे खबर के माध्यम से गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
(दैनिक जागरण कानपुर महा संग्राम फोटो गौर से देखें)

पत्रकारिता निस्वार्थ निष्पक्ष जांच होकर खबर प्रकाशित करनी चाहिए।
क्या इतने इटावा जनपद में इतने लोधी समाज के इटावा में गांव कुछ इस प्रकार, कुम्हावर ,पचावली,लोकसाई, मुलायम नगर,धूधलपुरा,नगला मुलदी, मानिकपुर रोड मार्ग,कराईपुरा, हडौली, अड्डा हडौली,हविलिया, अड्डा लटूरी,बरा खेडा, अड्डा असुददी,मुखाउली सदैया ,बूसा ,
पर्वतपुरा,नगला वर , नेवर पुरा,लौहिया दौलतपुर,पचदेवरा ,
कधगवां,देशमऊ,जोधपुरा,रामपुरा,बरौली,अस्वा की मढैया,बासवारा ,मनोहरपुरा, मढैया पछाय गांव, अस्वा कट्टर ,अमनपुर की मढैया, इटावा कांधनी मार्ग, सराय दयालत सरैया,नगला जगे, कांधनी ,नगला उदई आलमपुरा, इटावा बसरेहर मार्ग, मुहब्बत पुर,हरनाथपुरा, किल्ली,बादरीपूठ, सुल्तान पुरा,कैलामऊ,नगला जवाहर,नगला बाबा,लोहरी ,नगला छत्ते,छोटी, वीलमपुर, महाराजपुर, कल्याण पुर,दौलतपुर,कांकरपुरा,नगला खादर,नगला हिमाचल, अड्डा मिजरल ,नीलमपुरा अड्डा, इकदिल , नगला वर, भटपुरा,उदी,अवरी,रजूपुरा,जरौली,कसौआ,मिटोली, धर्म नगर, शीतलपुरा, सुल्तान पुर कुल मिलाकर 104 में क्या महिला,पुरुष मतदाता एक भी नही..?
जानकारी के मुताबिक दैनिक जागरण कानपुर द्वारा प्रसारित खबर फर्जी पाई गई।
इस बार भाजपा ने सरिता भदौरिया पर फिर भरोसा जताया है । पिछले चुनाव में उनके खिलाफ चुनाव लड़े कुलदीप गुप्ता सेंद्र सपा से टिकट न मिलने के कारण बसपा से चुनाव लड़ रहे है । वहीं , सपा ने पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य के पुत्र सर्वश शाक्य व कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशी मोहम्मद राशिद खान को टिकट दिया है । पेश है।बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू इटावा शहर का दिवसी मंदिर जागरण वर्ष 2017 का परिणाम विजयी सरिता भदौरिया – भाजपा मिले मत 91234 : 41.49 प्रतिशत ) कुलदीप गुप्ता संटू -सपा मिले मत 7389233.43 (प्रतिशत )*ब्राह्मण 55000*लोधी 90,000 *क्षत्रिय 2500*वैश्य 18000*मुस्लिम 35000 *यादव 48,000* कुशवाहा/शाक्य 42,000 *अनुसूचित जाति मतदाताओं की स्थिति71,000*216452/187171
54,03,628 पुरुष महिला 55,000 25.000 18,000 35,000 अन्य कुल वोटर मतदाता.?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button