मेरा वोट मेरा भविष्य–एक वोट की शक्ति राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिचर्चा भवन में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीतामढी बिहार (वि.स):हर एक वोट के महत्व के प्रति जागरूकता स्थापित करने के लिए मेरा वोट मेरा भविष्य–एक वोट की शक्ति नामक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय, महाविद्यालयों के छात्र एवम पूर्व-छात्र आदि भाग लिए ।निबंध,क्विज, वीडियो निर्माण, पोस्टर डिजाइन, गीत एवं स्लोगन आदि कलाओं से संबधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व सभी विद्यालयों महाविद्यालयों में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया एवं मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।*
*वीडियो कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार राजा कुमार द्वितीय पुरस्कार शुभम कुमार*
*पोस्टर डिजाइनिंग में प्रथम पुरस्कार गणेश बैठा द्वितीय पुरस्कार सुंदरम तृतीय पुरस्कार अंकिता।*
*स्लोगन राइटिंग में प्रथम पुरस्कार शालिनी द्वितीय पुरस्कार पल्लवी तृतीय पुरस्कार सुप्रिया।*
*गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नंदिनी द्वितीय पुरस्कार आरोही तृतीय पुरस्कार सलोनी*
*निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार सबरीन द्वितीय पुरस्कार प्रियांशु तृतीय पुरस्कार लवली लक्की*
*क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ऋषभ द्वितीय पुरस्कार चाहत सिंह तृतीय पुरस्कार मोनिका खुशबू को दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई,देते हुए कहा कि जिले के युवाओं में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की पुरी प्रतिभा है।
*जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगित में सफल प्रतिभागी राष्ट्रीयस्तर पर भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए आयोग द्वारा पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत सांग कांटेस्ट के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय 30 हजार रुपये हैं। वीडियो मेकिग कांटेस्ट के लिए प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार एक लाख और तृतीय पुरस्कार 75 हजार होंगे। वहीं पोस्टर डिजाइन कांटेस्ट के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये निर्धारित है।
कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार,जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ सर्वशिक्षा अमरेंद्र कुमार पाठक, एसएन झा,पंकज कुमार, सहित कई मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।.