15सीतामढ़ी-सह-शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य आज से शुरू हुआ। आज एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी रेखा कुमारी (जनता दल यू) से प्रत्याशी है। गौरतलब हो कि 9 मार्च से 16 मार्च तक 11 बजे पूर्वाहन से 3 बजे अपराहन तक नामांकन दाखिल की तिथि निर्धारित है। इस अवधी में विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने अपने संयुक्त आदेश के तहत पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है। अभ्यर्थी सहित तीन ही लोग निर्वाची पदाधिकारी के कार्यलय में जाने के लिए अधिकृत होंगे। समस्त निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का उलंघन करने वाले पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी। .
Related Articles
Check Also
Close