बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल 2022 को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाया जायेगा
इटावा यूपी: बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल 2022 को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाया जायेगा। समस्त कार्यालयों में दि. 14 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठियों का आयोजन कर इनके जीवन पर प्रकाश डाले जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जय प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस मनाये जाने के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि उनके अधीन समस्त स्कूल/कालेजों में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन के संबंध में बच्चों को अवगत कराने हेतु प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यो को अपने स्तर से निर्देशित कर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित कराया जाये। इसी प्रकार तहसीलों पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देशन में समारोह आयेाजित किये जायेगे। तहसीलों में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार उपरोक्त की भांति समारोह को मनाये जाने हेतु तहसीलो में समुचित व्यवस्था कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उक्त कार्यक्रम सरकारी भवन में ही मनाया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक देवेन्द्र पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षण राजू राणा सहित अन्य संबंधित अध्िाकारी उपस्थित रहे।