अनिल शर्मा की रिपोर्ट :
प्रो उमाशंकर पासवान जी को दसवीं पुण्यतिथि के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.इस मौके पर पिंकी भारती जिला परिषद अध्यक्षा.धर्मदेव पासवान राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार राज्य समन्वयक बताया की समाज मे जब तक पारदर्शिता से सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक प्रतिनिधियों के साझा प्रयास से नहीं किया जाएगा तब तक समुदाय का विकास संभव नहीं है.काशीचक जिला परिषद एवं वारसलीगंज विधायिका प्रतिनिधि के रुप मे पहुँचे अखलेश सिंह ने कहा की प्रो उमाशंकर पासवान जी एक नेक समाजसेवी इंसान थे .मौके पर मो कामरान गोबिन्दपुर विधायक ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही यह भी कहा कि गोबिन्दपुर का विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा,चन्दन कुमार चौधरी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सह रजौली पुर्व विधायक प्रत्याशी ने कहा कि इंसान को अच्छे कर्म करते रहना चाहिए ताकि दुनियां से जाने के बाद भी इंसान को याद किया जा सके। कार्यक्रम में मनोहर पासवन,प्रो बिशुनदेव पासवान,सिद्धार्थ रावण.नवनीत राणा,राहुल पासवान के अलावे कई वक्ता ने श्रदा सुमन अर्पित कर अपने अपने बिचार रखे।