विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी-
रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन
रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की पावन अवधि में बोनस माह के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में पुरूषों के मामले में चार बार और महिलाओं के मामले में तीन बार का सम्पूर्ण बिहार में सर्वाधिक रक्तदान के लक्ष्य को लेकर शनिवार को देर शाम तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी मैं किया गया। रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के संदीप डालमिया ने बताया की शिविर में पंकज सर्राफ, पंकज कुमार जालान , जमीलउद्दीन अहमद, मनीषा हिसारिया, तनवीर कलाम, आलोक कुमार जालान, डॉ राजेश कुमार सुमन, प्रिंस कुमार मोहता, रामबचन कुमार, छोटे किशन ठाकुर, सुशांत कुमार, सुबोध झा, सचिन यादव, केशव कुमार ,नीरज कुमार, अमन कुमार, हरि किशोर सुमन, कृष्ण कुमार , शिक्षक अमर आनंद ,पूजा राज, ममता शर्मा, प्रभात चंदन, दीपक कुमार, पंकज तिवारी, तरुण आनंद ,निखिल हिसारिया, नीरज कुमार, रणधीर कुमार मोनू, अमित कुमार एवं सन्नी कुमार सहित कुल 37 लोगो ने रक्तदान किया।
रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के टीम लीडर नीरज कुमार गोयनका ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का विशेष आकर्षण आवापुर, पुपरी से रमजान माह में इफ्तार के बाद आकर रोजेदार अरशद अली द्वारा रक्तदान किया जाना रहा। संजय कुमार एवं सारिका गुप्ता युगल जोड़ी द्वारा वर्ष में क्रमशः 4 एवम 3 बार रक्तदान करना रहा। नए रक्तदाताओं में मां और बेटी, अर्चना कुमारी एवं पूजा वत्स, मुरारी कुमार झा, पूजा राज, आशुतोष कुमार शामिल रहें।
मौके पर समूह के डाक्टर प्रतिमा आनंद,सतीश यादव, नरेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, उपरोक्त वित्तीय वर्ष में 4 एवम 3 बार रक्तदान का लक्ष्य पूर्ण कर चुके पति पत्नी संजय कुमार व साह रीता कदम लाल, अनिल कुमार, अमन हिसारिया, विवेक शरण, एल टी तनवीर जकी, एल टी मनीष कुमार , सुजीत कुमार इत्यादि मौजूद रहें।