महाराष्ट्र दिवस पर मोर्चा का गठन-हुलगेश चलवादी
पुणे : बहुजन समाज पार्टी पुणे जिला की ओर से 1 मई विश्व मजदूर और महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी पुणे जिला श्रमिक मजदूर मोर्चा का गठन किया है
और बहुजन समाज पार्टी पुणे जिला कामगार मोर्चा के अध्यक्ष पद की नियुक्ती प्रीतम धारिया को बसपा पुणे जिला श्रमिक गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। और पुणे जिला कामगार मोर्चा के माध्यम से पुणे जिला में मकान बनाने वाले कामगार, मजदूर,खाजगी,नोंकरदार ,देहाडी मजदूर,पर होने वाले अन्याय अत्याचार के विरोध में कामगार एकजुट कर भारतीय संविधान ने कामगारों को जो अधिकार दिए , उन कामगारों को उनका अधिकार दिलाने का और मजदूरों के जो प्रश्न है ।उनको एकजुट कर मिलवाने का कार्य जिला मे अघाडी मोर्चा कार्य करेगा ऐसी भूमिका महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी बसपा के हुलगेश चलवादी, ने मार्गदर्शन किया ।इस अवसर पर पुणे जिले के प्रभारी रमेश गायकवाड़, मजदूरों के बच्चों के लिए दिन-रात संघर्ष करने वाले वंजाळे साहब और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
भविष्य में पुणे जिला के मजदूरों को न्याय हक्क के लडने के लिए संगठन के रूप में बहुजन समाज पार्टी कामगार मोर्चा कार्यरत रहेगा ऐसा विश्वास अध्यक्ष प्रीतम धारिया ने व्यक्त किया। मजदूर दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.