शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट-
सहभागिता योजनान्तर्गत पशुपालकों को लेकर विभिन्न कौशल विकास पर की समीक्षा बैठक– कपिल देव अग्रवाल
इटावा यूपी: सहभागिता योजनान्तर्गत पशुपालकों को उपलब्ध कराये गये गौवंशों का सर्वे कराये जाने, ग्राम पंचायतो में कार्यरत सफाई कार्मिकों का सत्यापन कराये जाने एवं कार्य करते हुए प्रतिदिन फोटो भेजे जाने, ग्राम पंचायतों में नालियों,सड़कों की साफ-सफाई कराये जाने,प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने, चयनित ग्राम पंचायतो में हर घर नल जल योजनान्तर्गत पानी उपलब्ध कराये जाने,समस्त अधिकारी अपने अपने मुख्यालय पर रा़ित्र में निवास किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश मा०राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होेने समीक्षा बैठक में आयुष्मान योजनान्तर्गत 79315 लक्ष्य के साक्षेप 20.29 प्रतिशत गोल्डल कार्ड बनाये जाने की प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि इसमे विशेष ध्यान दिये जायें, क्योंकि यह योजना मा० मुख्यमंत्री द्वारा गरीबो के हितार्थ संचालित की गयी है इस योजना के अन्तर्गत गरीबों को रू. ०5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया की जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजनान्तर्गत कार्ड बनवाने वाले अपात्र व्यक्तियों को चिहिन्त किया जाये।
मा०मंत्री जी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से ग्राम पंचायतों कार्यरत सफाई कर्मचारियों के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि सभी सफाई कर्मियों का सत्यापन किया जाय कि नियुक्त किये गये सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य किया जा रहा है अथवा नही। सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्य करते हुए मोबाइल के माध्यम से प्रतिदिन फोटो अपलोड की जाये और नालियों से निकलने वाले कूड़े का उठान कराया जाये।
*गऊ शाला के साथ छाया चित्र*
मा०मंत्री जी द्वारा गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों की जानकारी करने पर बताया गया कि जनपद में 114 गौ आश्रय स्थल है जिसमें 12414 गौवंश संरक्षित है। इस पर उन्होने सड़कों, चैराहों पर इधर उधर घूम रहे गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के निर्देश दिये साथ ही सहभागिता येाजनान्तर्गत पशुपालकों को दिये गये गौवंशों का सर्वे कराने के निर्देश दिये। मा. मंत्री जी ने काया कल्प योजनान्तर्गत संतृप्त किये परिषदीय विद्यालयेां की जानकारी प्राप्त की
उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा पत्र में किये गये संकल्पो को हर हालत में 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर पूरा किया जाये। अधिकारी कागजी कार्यवाही से बचे बल्कि विकास धरातल पर दिखे। मा०मंत्री जी द्वारा महिला कल्याण, समाज कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रधानमंत्री आवास येाजना शहरी, गेहूं खरीद आदि योजनाओं पर भी विस्तार से समीक्षा की।
*व्यापारियों के साथ छाया चित्र*
तदोपरान्त मां०मंत्रीजी ने जनपद के उद्यमियों एवं उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो से वार्ता की गयी जिसमें व्यापार मण्डल के सदस्यों/पदाधिकारियों द्वारा बाजारों को स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने, मुख्य बाजार में बाहर से खरीददारी करने वाली महिलाओ के लिए शौचालय की व्यवस्था कराये जाने,लाइनपार जल समस्या से निजात दिलाये जाने मांग की गयी।
शमशुद्दीन अन्सारी ने बुनकरों को विद्युत दर में छूट दिये जाने मांग की वहीं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने लायन सफारी में जानवरो के लिए मीट आपूर्ति हेतु स्लाटर हाउस की व्यवस्था किये जाने, धर्मेन्द्र कुमार जैन ने कौशल विकास योजनान्तर्गत सोने चांदी की ज्वेलरी का प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाये जाने, महिला उद्यमियों को ऋण आसानी से उपलब्ध कराये जाने की मांग की । इस पर मा०मंत्री जी ने उद्यमियों को समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियो ंको समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
*जिलाधिकारी के साथ छाया चित्र*
इस अवसर पर विधायक सदर सरिता भदौरिया,जिलाधिकारी श्रुति सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० भगवानदास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रवीन टिंगल सहित अन्य संबंधित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।