शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
इटावा यूपी: प्रदेश सरकार शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ समाज के पिछड़े, शोषित, दलितों पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगो को लाभानिवत कर रही है। गुण्डा, माफियाओ,दलाली प्रथा को समाप्त कर रही है, गुण्डाराज खत्म है, गुण्डे माफिया या तो जनपद छोड़कर कर चले गये हैं या जेल में हैं।
उक्त उद्गार मा०राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने शासन चला गांव की ओर के अन्तर्गत विकास खण्ड बसरेहर की ग्राम पंचायत खेड़ा हेलू के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयेाजित चैपाल में उपस्थित ग्रामवासियों से शासन द्वारा संचालिय विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ मिलने का सत्यापन किया गया। मा०मंत्री जी ने ग्राम में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेशन ,विकलांग पेंशन, राशन वितरण,आयुष्मान कार्ड वितरण का लाभार्थियों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया।
मा० मंत्री जी ने गांव में विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं से पेशन का सत्यापन किया गया जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया कि पेंशन प्राप्त हो रही है,राशन वितरण का सत्यापन करने पर कुछ लोगो द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की गयी । इस पर उन्होने छूटे हुए लाभार्थियों से फार्म भरकर आनलाइन आवेदन कराये जाने को कहा।
शासन चला गांव की ओर के अन्तर्गत आयेाजित चैपाल में मा0 मंत्री जी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण किया गया ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और जन्म लेने वाला बच्चा स्वस्थ पैदा हो। इसके बाद 06 माह पूर्ण करने वाले 05 बच्चों को खीर खिलाकर अनुप्राशन कराया , स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत शौचालयों के 05 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र अपने कर कमलों से प्रदान किये।