Uncategorized

प्रेमपाल लोधी के साथ एड्वोकेट अरूण सक्सेनां व उसके वकील साथियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में मुख्यमंत्री और अपरजिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन

प्रेमपाल लोधी के साथ एड्वोकेट अरूण सक्सेनां व उसके वकील साथियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में मुख्यमंत्री और अपरजिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन

विशाल समाचार बरेली की रिपोर्ट-
बरेली : आज अवंतीबाई लोधी महांसभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार हमदर्द एवं जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद के नेतृत्व में जनपद बरेली में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेत्री राजरानी लोधी एवं उनके पति प्रेमपाल लोधी के साथ एड्वोकेट अरूण सक्सेनां व उसके वकील साथियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में मुख्यमंत्री और अपरजिलाधिकारी कासगंज को ज्ञापन दिया
मामला यह है कि राजरानी एक जिम्मेदार,वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेत्री हैं, समाज के लोग अपनें वाद-विवाद मामले में इनको निपटारे फैसले आदि को बुलाते रहते हैं और लोग इनकी बात मानते भी हैं, एक मामला जिसमें ग्राम हिन्डोरिया भोलापुर में समाज के ही दो बच्चे प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग जाते हैं, तो लड़की पक्ष लड़के पर दुष्कर्म अपहर्ण जैसे संघीन मामले डालनें के लिए एड्वोकेट अरूण सक्सैनां से संपर्क करता है और फीस आदि तय हो जाती है, जब यह मामला राजरानी लोधी के पास पहुंचा तो उन्होनें आसपास रिश्तेदारों से बातचीत करके दोनों बच्चों को बरामद करा कर दोनों परिवारों को समझा बुझा कर आपसी समझौता करा देतीं हैं, कानूनी कार्यवाही आगे न बढ़ानें की मंशा से दोनों पक्ष एड्वोकेट अरूण सक्सेनां के चेम्बर में फैसले के लिए पहुंचते है, जहां पर राजरानी भी पहुंचती हैं और एड्वोकेट से दोनों पक्षों में राजीनामां लिखवानें को कहती हैं, जिस पर एड्वोकेट अरूण सक्सेनां कहते हैं कि आप चाहे बेशक फैसला करलो या कुछ भी करो मुझे तो अपनी फीस के तय 50हजार रू चाहिए ही, तो राजरानी कहती हैं कि अभी कानूनी कार्यवाही आगे नहीं पढ़ी है और यह बहुत गरीब लोग हैं कम से कम कुछ तो मानवता रखो, दोनों का फैसला करादो मगर अरूण सक्सेनां 50हजार रू फीस पर ही डटा रहा तो राजरानी नें अपनां परिचय भाजपा नेत्री के रूप में दिया तो वो और भड़क उठा तथा मोदी व योगी को गालिया देनें लगा तथा राजरानी को भी गंदी भाषा में बोलनें लगा जिस पर राजरानी व उनके पति प्रेमपाल नें आपत्ति की तो वो भड़क गया तथा एक गुंडे की भांति राजरानीं व प्रेमपाल को बैल्ट एवं लातघूसों से बुरी तरह पीटनें लगा, तभी वहां मौजूद एड्वोकेट अरूण सक्सेनां के साथी छितिज यादव ,जुवेद सहित 10-12 वकील भी राजरानी लोधी व प्रेमपाल लोधी पर गुंडों की तरह मारपीट करनें लगे तथा इसी दौरान राजरानी के साथ गंदी हरकतें भी कीं , जिससे राजरानी व प्रेमपाल के बहुत ही गंभीर चोटें आई एवं राजरानी को तो आईसीयू में तक भर्ती होनां पड़ा मगर ऊधर एड्वोकेट अरूण सक्सेना व उसके वकील साथियों नें वार काऊंसलर को झूठी कहानी सुना कर गुमराह कर दिया और अपनें समर्थन में सभी वकीलों को राजरानी के विरोध में प्रदर्शन करानें लगे और प्रसाशन पर दबाब बना कर पीड़िता राजरानी पर ही उल्टा झूठा मुक्दमां लिखबा दिया जो कि बहुत ही अन्यायपूर्ण है, भला इस तरह की मानसिकता रखनें वाले वकील क्या किसी को न्याय दिलाते होंगे जो स्वयं एक आरोपी के समर्थन में हैं ?

विडियो जरूर देखें

महासभा नें मुख्यमंती से गुहार लगाई है कि इस मामले की सही जांच कर इनपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं इस तरह के गुंडागर्दी करनें वाले वकीलों का लाईसेंस रद्द किया जाए, नहीं तो महांसभा उग्र प्रदर्शन करनें को मजबूर होगी
इस दौरान शिव कुमार हमदर्द(प्रदेश अध्यक्ष), भगवती प्रसाद (जिलाध्यक्ष), विजय राजपूत, प्रधान धीरज राजपूत,प्रधान राकेश राजपूत, प्रधान सुशील राजपूत,आशीष लोधी,प्रधान अमरनाथ लोधी, प्रधान अमित राजपूत,प्रधान मूलचंद ,प्रधान सुरेन्द्र सिंह,प्रधान धर्मेन्द्र सिंह,महावीर सिंह,जगदीप सिंह दीनदायल लोधी, प्रधान वीरेन्द्र सिंह , विकास राजपूत ,मानपाल सिंह,आदि समाजबंधू मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button