जिला सदर अस्पताल इटावा में अल्ट्रासाउंड के नाम पर बसूली मांगने का विडियो हो रहा वायरल
इटावा यूपी: जिला इटावा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के नाम पर स्वास्थ्य विभाग कर्मी द्वारा तीमारदार से पैसे मांगने का एक सन सनी मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों ने बताया है कि अल्ट्रासाउंड ही नही वल्कि मेडिसिन (औषध) दबाईयां की भी काला बाजारी हो रही है।
जो भी गरीब मजदूर मरीज यहां पर भर्ती होता है।उसे सभी मेडिसिन दबाईयां बहार से लिखी जाती है। वह सब दबाईयां गरीब वेसहारा मरीजों को सभी मेडिसिन बहार से खरीदनी पडती है।
गरीबों का जिला इटावा सदर शासकीय अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल है।
सूत्रों माने तो जिला प्रशासन की इतनी वडी ला परवाही देखने को मिल रहीं हैं।
सरकार कहती हैं गरीबों को मुफ्त उपचार मुहिया करायेगी ।
सभी प्रकार की फ्री मेडीकल सुविधा दी जायेगी।
तो फिर अल्ट्रासाउंड केनाम बसूली क्यों.
क्या जिला प्रशासन कुंभ कर्ण की नींद में सो रहा है।..?
गरीबों पर अपने इलाज के लिए इतना पैसा नही होता है।कि वह अपनी दबाईयां बहार से ले सके ।
अगर गरीब मजदूर पर पैसा ही हो तो सरकारी जिला अस्पताल में क्यों भर्ती हो ।
पैसा न होने की वजह ही प्रशासन ने सदर अस्पताल बनवाये मगर यहां पर गरीबों का इलाज के लिए मेडिसिन उपलब्ध नही सभी मेडिसिन बहार से खरीदनी पड़ती है।