सराहनीय कार्य इटावा पुलिस
लूट की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई इटावा के कुशल नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इटावा में दिनांक 13/14.11.2024 की रात्रि को डायल-112 पर वादी कुलदीप उर्फ पोकन यादव पुत्र महाराज सिंह निवासी टोडरपुरा थाना चौबिया जनपद इटावा द्वारा सूचना दी गयी थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत चौपला पर 01 लाल रंग की मारूती वैन में अज्ञात लोगों द्वारा उसे बैठाकर उसके 80,000/- रूपये लूट लिये हैं । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सैफई, थानाध्यक्ष चौबिया द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ स्थित आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी तो घटना संदिग्ध लगी जिसके सम्बन्ध में वादी के परिवार जनों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि कुलदीप उर्फ पोकन शराब पीने का आदी है एवं आये दिन ऐसी ही झूठी सूचनाएं देता रहता है आज भी उसने ऐसी ही झूठी सूचना दी है इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा खेत में धान को देखा गया तो वह अपने स्थान पर थे जिनके सम्बन्ध में कुलदीप उपरोक्त के द्वारा बताया गया था कि वह अपने धान बेचकर रूपयों को लाया था । जिसके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा तत्काल वादी से कड़ाई से पूछताछ की गयी वादी द्वारा अपनी गलती को स्वीकार किया गया ।
दो तीन पट्टे से पीछवाडा लाल कर देते शराब उतर जाता ?
पुलिस टीम श्री पहुप सिंह क्षेत्राधिकारी सैफई, उ०नि० बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया मय टीम ।
अपील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा सभी जनपद वासियों से यह अपील की जाती है कि वह पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दे इससे किसी ईमानदार व्यक्ति/छात्र का भविष्य अंधकारमय हो सकता है साथ ही इसका परिणाम सम्बन्धित व्यक्ति/ छात्र के परिवार को भी भुगतना पड सकता है जो किसी के भी उज्ज्वल भविष्य के लिए यथार्थ नही होगा।
SSP इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के दृष्टिगत जनवरी वर्ष-2023 से अब तक कुल 09 अभियोग में लूट/हत्या की झूठी सूचना देने वाले कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफल अनावरण किया गया ।