फैक्ट चेक

भागलपुर:-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसानों का 100 एकड़ का फसल बर्बाद , किसान हलकान!

अरविन्द कुमार की रिपोर्ट :-

भागलपुर बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गुवारीडीह में पुरातात्विक अवशेष को लेकर अवलोकन एवं निरीक्षण करने आए सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान इलाके के किसानों का 100एकड़ फसल बर्बाद हो गया ,जिससे किसान हलकान और परेशान है।वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कोशी नदी की धारा को मोड़ने और मानव अधिवास के पुरातात्विक अवशेष को बचाने की बात कर गए, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के आगमन और सीएम के दर्शन के नाम पर 100 एकड़ की किसानों की फसल बर्बाद हो गई। मुख्यमंत्री के उतरने के लिए बने हेलीपैड,उनके हेलीकॉप्टर और पुरातात्विक धरोहरों का निरीक्षण करते नीतीश कुमार को देखने के लिए बिहपुर-आसपास के हजारों लोगों की भीड़ ने गेहूं, मक्का, परवल और करेले की फसल दौड़भाग में पूरी तरह बर्बाद कर दिया,किसानों ने बताया कि नुकसान पर डीएम प्रणव कुमार ने सीओ के माध्यम से क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया है,लेकिन मिलेगा या नहीं भगवान भरोसे हैं।बिहपुर के किसान नवीन चौधरी, मनोज कुमार और राजेश चौधरी ने बताया कि उनका तो फसल बर्बाद हो गया। अगर क्षति पूर्ति दिया भी जाता है तो उसके लिए खेत छोड़ दफ्तर का कई चक्कर लगाना पड़ेगा और राशि भी कम मिलेगी,खेतीबारी चौपट हो गई। दो बीघे में परवल और 12 कट्‌ठे में गेहूं की फसल लगाई थी, जो चौपट हो गई,वहीं 50 हजार कर्ज लेकर गेहूं बोया था,एक झटके में उनकी लाखों की फसल बर्बाद हो गई। उनकी तरह कई छोटे-बड़े किसानों का भारी नुकसान हो गया है।नवीन चौधरी और मनोज चौधरी की 14 बीघा जमीन में लगी फसल सीएम के कार्यक्रम की वजह से बर्बाद हो गई। इन्होंने मकई और परवल की खेती कर रखी थी। फसल तैयार होने के बाद उसे अच्छे दामों पर बेचने को लेकर सपने संजोये रखे थे, लेकिन हुआ कुछ और ही,उसी तरह ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार की भी फसल बर्बाद हो गई है।
सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसानों की फसल की क्षतिपूर्ति का भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया है। किसानों को बताया गया कि बिहपुर सीओ को फसल की क्षति का आकलन करके रिपोर्ट तैयार कर भेज दी जाएगी। फिर उनको उचित मुआवजा मिल जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button