निर्वाचन प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
रीवा एमपी: जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है । आज नामांकन पत्रों कि नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है । पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी आरआर गंगारेकर को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रेक्षक श्री गंगारेकर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली । प्रेक्षक ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करें । मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार करें । चुनाव के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। सबके सहयोग और समन्वय से ही निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा । कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रुप से जिले का लगातार भ्रमण करें जिससे आम जनता के मन में निष्पक्ष और निर्भय होकर मतदान करने का विश्वास कायम हो। पंचायत निर्वाचन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां समय समय पर उपलब्ध कराते रहें। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल तथा प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर गोविंद नारायण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।