उक्त निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई, 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह ०4.00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 21 जुलाई, 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक,
इटावा यूपी: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), अवनीश राय ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में कि जनपद इटावा के ग्राम पंचायतो के प्रधानों तथा उनके सदस्यों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रुप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा० न्यायालय के स्थागनादेश से बाधित न हों, पर उप निर्वाचन विनिदिष्ट समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई, 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह ०4.00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 21 जुलाई, 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की दिनांक 22 जुलाई, 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, प्रतीक आवंटन दिनांक 22 जुलाई, 2022 अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान दिनाँक ०4 अगस्त, 2022 को प्रातः ०7.00 बजे से अपरान्ह ०5.00 बजे तक, मतगणना दिनाँक ०5 अगस्त, 2022 को प्रातः ०8.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल ०3 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 12 ग्राम पंचायत सदस्य व ०1 ग्राम प्रधान जिसमें विकास खण्ड चकरनगर के वार्ड संख्या ०5 छिबरौली में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत 31-नीमरी में ग्राम पंचायत सदस्य, विकास खण्ड सैफई के वार्ड संख्या 31 हैवरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत 02-कथुआ, 29-अतिराजपुर में ग्राम पंचायत सदस्य, विकास खण्ड बसरेहर के वार्ड संख्या 46 किल्ली सुल्तानपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य, विकास खण्ड जसवन्तनगर के ग्राम पंचायत 10-निलोई, 13-भैसान, 23-फुलरई में ग्राम पंचायत सदस्य व 11-आलमपुर नरिया में ग्राम प्रधान, विकास खण्ड ताखा के ग्राम पंचायत 05-बदकनशाहपुर, 11-सरसईनावर, 13-कौआ में ग्राम पंचायत सदस्य, विकास खण्ड बढ़पुरा के ग्राम पंचायत 35-बुलाकीपुर लुहन्ना में ग्राम पंचायत सदस्य एवं विकास खण्ड महेवा के ग्राम पंचायत 19-जयमलपुर व 38-सराय जलाल में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि इस उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने व उम्मीदवारी वापस लेने, तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय (क्षेत्र पंचायत कार्यालय) पर होगा। परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय (क्षेत्र पंचायत कार्यालय) पर की जायेगी। उपयुक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। संदर्भित निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कडाई के साथ अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराए जाएंगे।