जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में समाहरणालय के सभी प्रधान सहायकों के साथ से बैठक आयोजित की
सीतामढ़ी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में समाहरणालय के सभी प्रधान सहायकों के साथ से बैठक आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले जिले में स्थानांतरण होने के बाद प्रभार आदान-प्रदान की समीक्षा की गई। तत्पश्चात सभी प्रधान सहायकों से उनके कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । सभी प्रधान सहायकों को कार्य सूची बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री का जनता दरबार के लंबित मामलो, कोर्ट से संबंधित मामलों, सीएम डैशबोर्ड से संबंधित मामले एवं अन्य सभी मामलों का निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी संचिकाओ का संधारण ठीक से करना सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रधान भंडारण पंजी प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही कार्यो का सत्यापन करेंगे। सभी नये ऊर्जा के साथ कार्य करें । सभी पत्रों का समय पर निष्पादन करें। कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें कार्यालय में आने वाले आगंतुकों से व्यवहार पूर्ण बात करें।उनके कार्यों का निष्पादन करें साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय में मेय आई हेल्प यू काउंटर बनाने का निर्देश दिया गया जहां पर संबंधित विभागों एवं शाखाओं की जानकारी मिल सके एवं समाहरणालय में आने वाले सभी आम जनों की सहायता हो सके। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी-सह -वरीय पदाधिकारी स्थापना रवींद्र नाथ गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार पांडे, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, वरीय उप समाहर्ता इति चतुर्वेदी, शशि भूषण कुमार के साथ सभी कार्यालय के प्रधान सहायक उपस्थित थे।