विशाल समाचार बलिया की रिपोर्ट
बलिया के सभी शहर और ग्रामीण मंदिरों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी -अधिक्षक राजकरण नैयर
बलिया यूपी: सावन का महिना शुरू हो गया है। कल सुब ह सावन का पहिला सोमवार व्रत शुरू हो रहा है। क्यों कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण सभी धर्म स्थल बंद थे। अब खुले है। तो सैकडो श्रद्धालु बलिया के बाबा बालेश्वर नाथ के दर्शन के उतावले हो रहे है। इसी बीच जिला बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया है कि पहले सोमवार को बाबा बालेश्वर नाथ बलिया एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों को भारी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया गया है इस क्रम में शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी तैयारी कर ली गई है अब भारी सुरक्षा के बीच एवं सीसीटीवी की निगरानी में श्रद्धालुओं की देखभाल की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस तरह की कोई सूचना आती है तो तुरंत हमें अवगत कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जाए इस प्रकार जानकारी पत्रकारों को बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर एवं शहर कोतवाल ने दी है।