शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार प्रदान किये जाने हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसका आयोजन सम्बन्धित विकास खण्ड के कार्यालय में किया जायेगा
इटावा यूपी: मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षित बेरोजगारों को सूचित किया है कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली एवं एस० आई० एस० (इं०) लि०के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिये आवेदित उम्मीदवारों का पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार प्रदान किये जाने हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसका आयोजन सम्बन्धित विकास खण्ड के कार्यालय में किया जायेगा। आयोजन की तिथि इस प्रकार है कि विकास खण्ड का नाम बढपुरा में दिनांक 25 जुलाई 2022, विकास खण्ड बसरेहर में 26 जुलाई, 2022, विकास खण्ड सैफई में 29 जुलाई, 2022, विकास खण्ड चकरनगर में 30 जुलाई, 2022, विकास खण्ड ताखा में ०1 अगस्त, 2022, विकास खण्ड भरथना में ०2 अगस्त, 2022, विकास खण्ड जसवन्तनगर में ०5 अगस्त, 2022, विकास खण्ड महेवा में ०6 अगस्त, 2022 को किया जायेगा। उन्होंने अभ्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वह अपने साथ अपने साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं ०2 पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लायें।
उक्त के सम्बन्ध में उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड -19 के मानकों का अनुपालन करते हुये निर्धारित तिथियों में अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर उपरोक्तनुसार शिविर आयोजित कराने हेतु सम्बन्धित संस्था को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के साथ ही अपने विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में उक्त प्रशिक्षण/नियोजन हेतु इच्छुक युवको को अपने स्तर से शिविर आयोजन की सूचना उपलब्ध कराये।