सीतामढ़ी

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सीएम डैशबोर्ड एवं सीपीग्राम योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सीएम डैशबोर्ड एवं सीपीग्राम योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

सीतामढ़ी बिहार: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सीएम डैशबोर्ड एवं सीपीग्राम योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राप्त एवं निष्पादित आवेदनों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग के सक्षम प्राधिकार परिवाद का अपने स्तर से अंतिम निष्पादन करते हुए कृत कारवाई प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अगर संबंधित परिवाद उनके विभाग से संबंधित नहीं है तो उसे संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए कार्यालय को सूचित करें। एवं इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर जिला आईटी प्रबंधक से संपर्क करें। साथी ही 28 जुलाई तक आवेदनों का निष्पादन करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में उपस्थित हो। बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में हो रही बारिश को लेकर संबंधित अधिकारी से नदियों के जलस्तर की समीक्षा की गई एवं आपदा के समय में गोदाम में खादान की उपस्थिति, सर्पदंश की दवा एवं अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आकस्मिक फसल योजना, सुखाड़ की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, वरीय उप समाहर्ता शशि भूषण कुमार, डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय राम कृष्णा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button