टीकाकरण के लिए पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केन्द्र बनाएं
टीकाकरण केन्द्र में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीके लगाए जाने की व्यवस्था करें
जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
रीवा एमपी: आजादी के अमृत महोत्सव पर कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त एवं 14 सितम्बर को नि:शुल्क लगाई जाएगी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक में निर्देश दिए कि 3 अगस्त को आयोजित होने वाले दूसरे टीकाकरण सत्र में एक लाख पात्र व्यक्तियों को प्रिकॉशन की डोज लगाएं साथ ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे जो प्रथम अथवा द्वितीय डोज से वंचित रह गए हैं उन्हें भी कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत टीका लगाया जाए।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने 27 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान में जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र में इस बैकलॉग की पूर्ति की जाए। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार करने तथा मोबाइल फोन द्वारा मैसेज अथवा कॉल कर हितग्राहियों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विकासखण्डों में आगामी तिथि में टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति नहीं की जाएगी वहाँ के अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही होगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति को तीन डोज के टीके लगाने हैं। अत: जिन व्यक्तियों ने दो डोज लगवा ली है वह तीसरी डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक महाअभियान के अतिरिक्त अन्य दिवसों पर भी टीकाकरण केन्द्रों में कोविड टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की जाए। ब्लॉक एवं जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को सक्रिय कर कम प्रगति वाले क्षेत्रों को चिन्हित करें और मोबिलाइजर ज्यादा से ज्यादा लोगों को केन्द्रों तक लेकर आएं। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों में पंजीयन के साथ प्रमाणीकरण सदस्यों की उपस्थिति की बात कही। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की पूर्ति में विभिन्न विभागों के साथ स्वयंसेवी व स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एनएन मिश्रा ने बताया कि 3 अगस्त को आयोजित होने वाले महाअभियान के साथ ही सोमवार से शनिवार तक जिले के मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सभी सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, संजीवनी क्लीनिक, संस्था स्तर, उप स्वास्थ्य केन्द्रों अन्तर्गत ग्रामों में प्रतिदिन सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहाँ 12 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी हितग्राही अपना टीकाकरण नि:शुल्क करवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बसंत अग्निहोत्री ने बताया कि 18 से 59 वर्ष आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज 6 माह पूर्व लगवाई है वह नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। 30 सितम्बर तक जिले के 16 लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। उपरोक्त दिवस में जिले भर में कम से कम 400 केन्द्र बनाकर एवं मोबाइल टीम द्वारा भी टीकाकरण किया जाएगा।