रामचरित मानस के प्रणेता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सभागार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण
इटावा यूपी : रामचरित मानस के प्रणेता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष में स्थानीय सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सभागार में तुलसी जयंती समारोह वरिष्ठ संस्कृतज्ञ डॉक्टर आनंद प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समारोह में जहां एक और प्रबुद्ध मनीषियों ने गोस्वामी तुलसीदास के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं खासकर रामचरितमानस की चौपाइयों और छंदों का पाठ किया। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने पटका उढाकर आगंतुकों का अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया सर्वप्रथम प्रखर गौड़ ने राम भक्ति का भजन प्रस्तुत किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ पाठक ने षोडश विद्याओं का उल्लेख करते हुए कहां की रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई में 16 मात्राएं ही षोडश विद्याओं का प्रतीक है।
मानस मर्मज्ञ लाल जी रामायणी ने तुलसीकृत रामचरितमानस की चौपाइयों के आधार पर तुलसीदास की रचना धर्मिता के मर्म का विश्लेषण किया। जबकि पंडित रामदास तिवारी ने रामचरितमानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि तुलसीदास के मानस कि प्रत्येक चौपाई मंत्र है। राम कथा वाचक पंडित ऋषि नंदन मिश्रा अनोखी शैली में गोस्वामी तुलसीदास और रामचरितमानस के महत्व पर कथानक शैली में व्याख्यान दिया। कथावाचक पंडित कमल किशोर बाजपेई ने गोस्वामी तुलसीदास के विलक्षण व्यक्तित्व को परिभाषित किया।
समारोह में आचार्य महेश चंद्र तिवारी गोविंद माधव शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजानंद शर्मा इन्द्र नारायण पाण्डेय वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर कुश चतुर्वेदी युवा कवि रोहित चौधरी आसाराम मिश्रा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। हरि शंकर त्रिपाठी देवेश शास्त्री जगमोहन शुक्ला कुलदीप कुमार प्रियांक मिश्रा ने विद्वान मनीषियों का स्वागत किया। संचालन अनुराग असफल ने किया।