बीएनसीए के दो छात्राओं का राष्ट्रीय प्रबंध प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन
पुणे: नॅशनल इन्स्टिट्युट ऑफ अर्बन अफेअर्स (एनआययुए) और नॅशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) द्वारा आयोजित किए गए नॅशनल स्टुडंट थिसिस कॉम्पिटिशन एसटीसी सीझन 2 – री-इमेजिनिंग अर्बन रिव्हर्स इस प्रबंध प्रतियोगिता में महर्षी कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था के डॉ.भानुबेन नानावटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर फॉर वुमन (बीएनसीए) के दो छात्राओं को अंतिम दस मेंे चुना गया है.
डॉ.प्रा. कविता मुरुगकर के प्रमुख मार्गदर्शन अंतर्गत कार्यरत बीएनसीए के मोहिनी विकास भोसेकर और सनिका प्रशांत उपासनी इनके प्राथमिक प्रबंध प्रवेश के लिए भेजे गए थे. देशभर में 1500 प्रवेशों में से दस लोगों को यूजी श्रेणी के लिए चुना गया. इन दोनों को संशोधन के लिए रूपये 50,000/- का अनुदान दिया गया.
एनएमसीजी और एनआययुए द्वारा सितंबर 2021 सेे जुलाई 2022 दौरान री-इमॅजिनिंग अर्बन रिव्हर्स यह राष्ट्रीय स्तर की प्रबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.इसमें युवा पिढी की माध्यम से शहर के नदी विकास को चालना देना और नदी से जुडी समस्याओं के लिए संशोधन व उपाययोजना करने के लिए प्रोत्साहित करना यह प्रतियोगिता का उद्देश्य था.