एमआईटी डब्ल्यूपीयू द्वारा यूपीएससी में सफल छात्रों का होगा सम्मान
एमआईटी डब्ल्यूपीयू द्वारा यूपीएससी में सफल छात्रों का होगा सम्मान
स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, पुणेः १३ वें राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह १३ से १५ अगस्त तक
पुणे, १० अगस्त ः एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, पुणे की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रतियोगीत परीक्षा२०२०-२१में सफल छात्रों के लिए १३वें राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह का आयोजन १३ से १५ अगस्त को किया गया है. यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
इसका उद्घाटन शनिवार १३ अगस्त की सुबह ९ बजे कोथरूड स्थित एमआईटी डब्ल्यूपीयू के स्वामी विवेकानंद सभामंडप में होगा. इसमें आईएमफएस (सेवा निवृत्त) भारत के मुख्य सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा, राज्यसभा के पूर्व महासचिव और राज्यसभा सचिवालय के सलाहकार डॉ. पी. पी.के. रामचार्युलू, ( सेवानिवृत्त आयपीएस), गृहमंत्रालय के राष्ट्रीय अपराध ब्युरो, निदेशक रामफाल पवार एवं केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायधिकरण की पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात वकील मंजुला दास सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ कराड निभायेंगे.
साथ ही इस परीक्षा में भारत से तीसरे स्थान पर आनेवाली गामिनी सिंघला को सम्मानित किया जाएगा. ५१ हजार रूपये के पुरस्कार के साथ शॉल और श्रीफल भी दिया जाएगा.
यह कार्यक्रम एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड के अगुवाई में किया जा रहा है.
समारोह का समापन १५ अगस्त की सुबह ९.३० बजे होगा. मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (एमपी आईडीएसए) के उप महानिदेशक और एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) मेजर जनरल (डॉ) बिपिन बक्षी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यहां पर यूपीएससी परीक्षा में सफल ५० से अधिक छात्रों का सम्मान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि यूपीएसी तथा एमपीएसी परीक्षार्थी इन सफल उम्मीदवारों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और उनसे बातचीत भी कर सके. इसके अलावा छात्रों को इनके मार्गदर्शन से प्रेरित होकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल मिले.
विस्तृत जानकारी के लिए छात्र वेबसाईड देख सकते है.
इस समय एमआईटी डब्ल्यूपीयू के प्र कुलपति प्रो.डॉ. मिलिंद पांडे, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी की अधिष्ठाता प्रा.डॉ. शालिनी शर्मा, स्कूल ऑफ सस्टेनेबल स्टडीज की संचालिका प्रा. अनामिका बिश्वास, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के निदेशक डॉ. के. गिरिसन और सामाजिक गतिविधियों के निदेशक डॉ. महेश थोरवे भी उपस्थित थे.