अंकुर अभियान के तहत आयोजित किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
कमिश्नर, एडीजीपी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने नेत्रहीन बच्चों के साथ लगाये पौधे
रीवा एमपी: पर्यावरण की सुरक्षा के लिये जन सहयोग से आयोजित किये जा रहे अंकुर अभियान के तहत आज नेत्रहीन एवं विकलांग महाविद्यालय परिसर रीवा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी, एडीजीपी के.पी. व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, स्पीकर नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारों ने वृक्षारोपण किया। अंकुर अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नेत्रहीन महाविद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत एवं म.प्र. गान की प्रस्तुति दी। पौधरोपण कार्यक्रम में अधिकारियों ने तिरंगा अभियान की जागरूकता के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम ने हर घर तिरंगा अभियान के लिये बनाये गये सेल्फी प्वांइट में फोटो खिचवाये।
उल्लेखनीय है कि संभाग में आज 10 अगस्त को अंकुर महाअभियान में पौधरोपण को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजन ने वृक्षारोपण कर महाअभियान में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, पार्षदगण एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।