लगता खबर का असर धीरे-धीरे लिखाई देने लगा
तहसील समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतों के प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया
शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट-
इटावा/ यूपी: तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में कुल 18 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया इस समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने शिकायती पत्रों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिए।
तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम नगला झम्मन में दबंगों द्वारा नाले पर कब्जा कर लिया गया है इससे सिंचाई बाधित हो रही है, ग्राम सिसहाट के वीरेंद्र सिंह ने शिकायत की कि उनके पट्टे की जमीन पर विपक्षी कब्जा कर रहे हैं इसे मुक्त कराया जाए, ग्राम नगला भवानी के शैलेंद्र कुमार ने दबंगों द्वारा खेत पर कब्जा कर मेड काटने व ग्राम नगला पसी के राम सनेही ने खेत तक आने वाली सड़क को दबंगों द्वारा रोक लिया गया इसे खुलवाने के संबंध में, ग्राम दयालपुरा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की भूमि रिजर्व देवस्थल व खलियान की भूमि से कब्जा हटाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतों को वहां मौजूद अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र निस्ताकरन के आदेश दिए।
इस दौरान एसडीएम नम्रता सिंह, एसपी सिटी कपिल देव, सीओ अतुल प्रधान, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।