नवादा से अनिल शर्मा
जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से भजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह ने अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन के खराब रवैये को लेकर धरने पर बैठे हैं भाजपा के प्रखंड अध्य्क्ष मुकेश सिंह का आरोप है कि यहाँ के थानेदार को बालू माफिया, दारू माफिया , साइबर अपराधियो से बड़े पैमाने पर सांठगांठ एवं बेगुनाहों को झूठे मुकदमे में फाँसा दी जाती और उनसे रुपये पैसा का शोषण किया जाता है
बतादें कि थाना प्रभारी सरफराज इमाम एवं कुछ पुलिस अफसरों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने माेर्चाबंदी करते हुए
24 दिसंबर को मशाल जुलूस निकाला गया था। उपप्रमुख दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने वहां के पुलिस पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा, एसडीओ नवादा, एसडीपीओ पकरीबरावां तथा अंचलाधिकारी को आंदोलन की जानकारी दी थी तभी तीन प्रशिक्षु दरोगा नवनीत पाठक, निलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार का तबादला किया गया पर थाना अध्यक्ष सरफराज इमाम को तबादला नहीं करने से जनता में जन आक्रोश है और उन्होंने तय कर लिया है कि जब तक थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता तब तक आमरण अनशन यू ही जारी रहेगी।