केंद्रीय नोडल अधिकारी तथा सुजात्रो राय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार टीम इटावा:-
इटावा यूपी: श्री हर्षित मिश्रा , उप सलाहकार नीति आयोग ,भारत सरकार द्वारा केंद्रीय नोडल अधिकारी तथा सुजात्रो राय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2023 तक अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण रूप से कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 15 अगस्त 2023 में सभी सरोवरों पर झंडा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत बनने वाले अमृत सरोवर का निर्माण कार्य प्राथमिकता से लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने कहा कि इन अमृत सरोवर को बहुद्देशीय रूप में बनाया जाएगा , सरोवर आपकी धरोहर है ,सरोवर को सुंदर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायें ,साथी ही जियो टैगिंग भी कराई जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,जिला विकास अधिकारी दीनदयाल,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, डीसी मनरेगा शौकत अली ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।