नगर निगम अंतर्गत किरण चौक से लेकर पीली कुठी तक जाने वाली रास्ता बिल्कुल जर्जर बना मौत का अड्डा-
विकेश कुमार पूर्वे सीतामढ़ी की रिपोर्ट-
बिहार: सीतामढ़ी नगर निगम अंतर्गत किरण चौक से लेकर पीली कुठी तक जाने वाली रास्ता बिल्कुल जर्जर हो चुका है इसके बावजूद भी यहां के अधिकारी और नेता इन समस्याओं से अनभिज्ञ हैं इस रास्ते से रोज हजारों छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने पीली कुठी भिन्न-भिन्न संस्थानों में जाते हैं और आगे वह पढ़ लिख कर बड़े से बड़े पद पर अधिकारी भी बनते हैं लेकिन इस रास्ते की दुर्दशा देखकर लोगों ने बताया इस तरह की सड़क की दशा देखकर यह किसी नगर निगम का नहीं बल्कि नरक निगम का कहा जा सकता है
जनरल कंपटीशन के तैयारी कर रही सोनी कुमार ने बताई कि इस रास्ते से कोचिंग संस्थान में जाने में काफी परेशानी होती है इसके बावजूद भी हम लोग जाते हैं क्योंकि हमारा सारा का सारा कोचिंग संस्थान इधर पीली कुठी में ही स्थित है भविष्य में हम किसी प्रकार का बढ़िया अधिकारी बनते हैं तो इस तरह के बदहाल सड़क जर्जर को निर्माण कराने का काम करूंगी याहा के नगर निगम के अधिकारी तथा सीतामढ़ी के नेतागण को इस समस्या को देखना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा कोचिंग संस्थान इधर पड़ता है और बच्चे देश के भविष्य होते हैं देश के भविष्य पर ही ध्यान नहीं दिया जाएगा तो देश का विकास कैसे होगा तमाम लोगों ने बताया कि इस रोड की स्थिति बहुत ही खराब है और यह समस्या आज से नहीं कई सालों से हैं हालांकि किसी नेता का इस सड़क पर नजर नहीं जाता है हाल ही में सीतामढ़ी नगर परिषद नगर निगम हुई है उसके बावजूद भी इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है हमारा रिपोर्ट इस समस्या को लेकर सांसद महोदय तथा विधायक महोदय को फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उनका कॉल रिसीव नहीं किया गया