जिलाधिकारी ने कबड्डी खिलाड़ी श्वेता स्वराज को किया सम्मानित
1-4 सितंबर को पटना में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की टीम दूसरे स्थान पर आई थी। बिहार के टीम में सीतामढ़ी एकलव्य के खिलाड़ी *स्वेता स्वराज* ने भी बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम का सामना हरियाणा से हुआ था।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार के टीम के लिए सीतामढ़ी की श्वेता स्वराज का प्रतिनिधित्व करना जिले के लिए गौरव की बात है। उक्त बात जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि हौसले बुलंद हो तो लक्ष्य को पाना नामुमकिन नहीं है। कड़ी मेहनत /परिश्रम और मजबूत आत्मविश्वास के बदौलत लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।* उन्होंने श्वेता तथा अन्य उपस्थित खिलाड़ियों उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार यादव, जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, प्रभारी खेल पदाधिकारी इति चतुर्वेदी और अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।