Uncategorized

नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 एवं आगामी पर्व -त्योहारों के दृष्टिगत विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर की गई बैठक

विशाल समाचार टीम बिहार की रिपोर्ट-

नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 एवं आगामी पर्व -त्योहारों के दृष्टिगत विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर की गई बैठक

*सामाजिक सद्भाव को अक्षुण्ण रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता*

*आपसी सौहार्द एवं सद्भाव में बाधा डालने वाले तत्वों पर की जाएगी विधि सम्मत सख्त करवाई*

*सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

*अफवाहों को बल देने वाले तत्व होंगे सलाखों के पीछे*

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आगामी विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा-पूजा, चेहल्लुम, एवं अन्य पर्व त्यौहार तथा नगर पालिका आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में डीएम द्वारा *नगरपालिका आम निर्वाचन-2022* की अधिसूचना निर्गत की तिथि से विधिवत रूप से आदर्श आचार संहिता को लागू करने का निर्देश दिया गया। नगर पालिका आम निर्वाचन को लेकर सभी कोषांग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

साथ ही आगामी *पर्व त्योहारों* को लेकर सीआरपीसी 107 नोटिस/तामिला/बॉन्ड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। असामाजिक तत्वों की पहचान कर 107 की करवाई करें।निर्देश दिया कि आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए सभी थाना प्रभारी ,एसडीपीओ एवं एसडीओ पूरी सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। *आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।* पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस नियमानुसार दिया जाए, पूजा पंडालों के पास पटाखों का नियंत्रण लाइसेंस में होना चाहिए। विद्युत का तार सेफ्टी से लगाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी का अधिष्ठापन सुनिश्चित किया जाए।

*अफवाह फैलाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।*
*सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा:- व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल ,फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल,वेब लिंक पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।*

वहीं एसपी हर किशोर राय ने कहा की 107 मामलों में संबंधित लोगों पर नोटिस करें। पूर्व चुनाव में जिनका नाम आया है उन पर एक्शन हो जाना चाहिए। सीसीए का प्रस्ताव आना चाहिए, शराबबंदी पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है।आगामी त्यौहार चेहल्लुम एवं दुर्गा-पूजा, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशेष निगरानी रखी जाए। सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर फीडबैक ले एवं प्राप्त फीडबैक के अनुसार कार्रवाई करें। जुलूस का रूट वेरिफिकेशन कर लाइसेंस निर्गत करें। पटाखा पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करें। पंडाल समिति से सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें। किसी भी दुर्गा पूजा पंडाल में चुनाव से संबंधित पोस्टर बैनर या अन्य प्रचार-प्रसार ना हो इसको लेकर पूजा पंडाल समिति के लोगों से सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि *आगामी पर्व त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर अलर्ट मोड में रहे। उस दरमियां विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे*

उक्त बैठक में एसपी हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, डीसीएलआर सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता सौरभ कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, सोनी कुमारी, शशि भूषण कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी के साथ सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button