यूपी:जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15.09.2022 को एक रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा है
विशाल समाचार टीम इटावा :-
इटावा/ यूपी:जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15.09.2022 को एक रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा है , संचालित रोजगार मेला में भाग लेने वाली 21 कम्पनियों में लगभग रिक्तियां 2464 हैं,रोजगार मेले में शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक ,आई0टी0आई0 एवं कम्प्यूटर योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं । मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 सितम्बर 2022 को प्रातः 10.00 बजे अपने बायोडेटा / सीवी , शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ राजकीय ओऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों,साथ ही अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि वह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मेले में भाग लेने हेतु मास्क अवश्य पहनकर आयें साक्षात्कार में भाग लेने हेतु कोई मार्ग आदि देय नहीं होगा।