इटावा

उपजिला मजिस्टेट राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट, सहायता अधिकारी कार्यालय परिवहन आयुक्त उद्यम लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया

इटावा यूपी: उपजिला मजिस्टेट राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट, सहायता अधिकारी कार्यालय परिवहन आयुक्त उद्यम लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 31.07.2022 को वाहन संख्या – यूपी 75 बी टी -4792 (ऑटो-रिक्शा) एवं अज्ञात ट्रक (डम्पर) के मध्य घटित दुर्घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान नियमावली 1998 के नियम 30 व 31 के अनुसार जांच आख्या, जिसमें मृतक के वारिसानों/आश्रितों के स्पष्ट नाम व पते व घायलाें की हुई अंगक्षति के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर देय आर्थिक सहायता की स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। यह भी उल्लेख किया गया है कि घायलों की अंगक्षति न होने की दशा में भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए ताकि मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत/आवंटित की जा सके। उक्त दुर्घटना 31.07.2022 की प्रातः लगभग 07.00 बजे इकदिल ओवरब्रिज गैस प्लान्ट के पास बकेवर से इटावा आते समय वाहन पंजीयन संख्या – यूपी 75 बीटी -4792 (ऑटो – रिक्शा) एवं अज्ञात ट्रक (डम्पर) द्वारा पीछे से ऑटो रिक्शा के दाहिने तरफ आगे टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा सवार 03 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु एवं 03 व्यक्तियों के घायल होने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने समस्त संबंधितों को सूचित किया है कि वह उप जिला मजिस्टेªट कार्यालय में दिनांक 26.09.2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित होकर अपना कथन/साक्ष्य प्रस्तुत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button